जयपुर, चार अगस्त (भाषा) राजस्थान के कई हिस्सों में इस हफ्ते भी बारिश जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, आगामी दो-तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने एवं अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है।
सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।
सबसे अधिक बारिश बयाना (भरतपुर) में (51.0 मिलीमीटर) दर्ज की गई। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में (37.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया।
भाषा पृथ्वी सिम्मी
सिम्मी