26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

एलियन की एक बार फिर चर्चा क्यों होने लगी है, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

Newsएलियन की एक बार फिर चर्चा क्यों होने लगी है, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

स्टीफन हॉकिंग ने (एलियन) से संपर्क करने की कोशिशों को लेकर बार-बार चेतावनी दी थी कि यह मानवता के लिए खतरनाक हो सकता है। उन्होंने यह कहा था कि जबकि हम परग्रही जीवन (एलियन) की खोज में सुनना (सिग्नल सुनना) जारी रख सकते हैं, लेकिन हमें अपनी स्थिति या संदेश सक्रिय रूप से अंतरिक्ष में नहीं भेजना चाहिए क्योंकि उन्नत एलियन प्रजातियां हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम ला सकती हैं, जैसा कि इतिहास में शक्तिशाली सभ्यताओं और कमज़ोर सभ्यताओं के टकराव में देखा गया है।

अब, एक बार एलियन की चर्चा हो रही है। दरअसल, 3I/ATLAS नामक 7-मील चौड़ा एक वस्तु 150,000 मील/घंटा की रफ्तार से हमारे सौरमंडल में आ रही है। यह ऑब्जेक्ट 2025 के अक्टूबर में सूर्य के सबसे नज़दीक आएगा, लेकिन इसका पथ पृथ्वी से काफी दूर है। यह पृथ्वी के लिए कोई खतरा नहीं है। यह ऑब्जेक्ट वास्तव में एक इंटरस्टेलर (सौरमंडल से बाहर से आया) धूमकेतु है और वैज्ञानिकों ने इसकी कक्षा का विश्लेषण कर बताया है कि यह पृथ्वी के काफी दूर लगभग 1.8 खगोलीय इकाई (AU), यानी 270 मिलियन किमी से गुजरेगा।

हालांकि अधिकांश खगोलविद इसे धूमकेतु मानते हैं, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवि लोएब ने यह संभावना जताई है कि 3I/ATLAS वास्तव में एलियनों द्वारा बनाया गया जांच-उपकरण (probe) भी हो सकता है। लोएब और उनके शोध दल ने इसके असामान्य रास्ते, तेज गति, और ग़ैर-परंपरागत विशेषताओं का हवाला देते हुए तर्क दिया है कि संभवतः यह सिर्फ़ एक औसत धूमकेतु नहीं है।

लोएब का कहना है कि जब तक पूरे साक्ष्य नहीं मिल जाते, कोई भी संभावना खारिज नहीं की जा सकती, चाहे वह स्वाभाविक रूप से बना पिंड हो या किसी तकनीकी सभ्यता का उपकरण। हालांकि वर्तमान में कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है कि यह वस्तु एलियन जांच है; यह विचार वैज्ञानिक समुदाय में विवादित और बहुत हद तक अटकलों पर आधारित है। हार्वर्ड के इन वैज्ञानिक का दावा है कि उन्होंने पहले भी एलियन जीवन के प्रमाण देखे हैं और उन्हें संदेह है कि यह वस्तु एलियन मूल की हो सकती है।

See also  Nykaa Unveils the Winners of the Second Edition of India's Biggest Beauty Awards - Best in Beauty 2025

“एक विजिटर से ब्लाइंड डेट”

उनकी यह पूरा दावा बेहद ही दिलचस्प है. वह उसे ब्लाइंड डेट की तरह बताते हैं. प्रोफेसर लोएब का कहना है, “मुझे लगता है कि जब किसी दूसरे स्टार के विज़िटर से हमारी ब्लाइंड डेट होती है, तो सारी शर्तें खत्म हो जाती हैं. हमें कुछ भी मानकर नहीं चलना चाहिए और हमें अपने पास मौजूद आंकड़ों के आधार पर जोखिम का आकलन करना चाहिए.”

आखिर वैज्ञानिक एलियन पर अपने दावे को इतना पुख्ता क्यों बता रहे हैं, वो भी समझिए

एलियंस पर प्रोफेसर लोएब ने कहा, “हम कॉस्मिक स्ट्रीट पर बहुत सारे घर देखते हैं जो बिल्कुल हमारे जैसे दिखते हैं, पृथ्वी के सौर मंडल के अनुरूप. और मुझे लगता है कि यह मान लेना कि उनके कोई निवासी नहीं है, यह बिल्कुल गलत है।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles