नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में सोमवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) देवी बस के कथित तौर पर कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद उसकी चपेट में आकर एक ऑटोरिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बस चालक को कथित तौर पर कोई स्वास्थ संबंधित समस्या होने के कारण उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ऑटो-रिक्शा से टकरा जाने से पहले बस ने छह-सात वाहनों को टक्कर मारी।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे हुई।
भाषा यासिर माधव
माधव