बेंगलुरु, चार अगस्त (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि पांच अगस्त को होने वाले प्रदर्शन से पहले सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं।
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में कथित ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आहुत प्रदर्शन के जवाब में विपक्षी भाजपा भी विधान सौध में विरोध जताएगी ताकि ‘‘कांग्रेस के भ्रामक रुख के बारे में जनता को जानकारी दी जा सके।’’
इस दिन कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के कर्मचारी राज्यव्यापी प्रदर्शन भी करेंगे।
गृह मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘सरकार के पास हर चीज से निपटने की क्षमता है। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी आवश्यक उपायों के निर्देश दिए गए हैं।’’
परमेश्वर ने बेंगलुरु में मादक पदार्थ की समस्या को खत्म करने के लिए गठित स्वापक निरोधक कार्यबल (एएनटीएफ) के बारे में भी जानकारी दी।
मंत्री ने कहा, ‘‘वे एक कार्यबल की तरह काम करते हैं। उन्हें जहां से भी सूचना मिलती है, वे उसके आधार पर कार्रवाई करते हैं। हमने पहले ही हर पुलिस अधीक्षक को विशिष्ट निर्देश दे दिए हैं।’’
उन्होंने बताया कि इसे और अधिक मजबूत बनाने के लिए नक्सल रोधी बल (एएनडी) के कर्मियों को एएनटीएफ में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश