तूतीकोरिन (तमिलनाडु), चार अगस्त (भाषा) तमिलनाडु में 32,553.85 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 41 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
‘तमिलनाडु राइजिंग’ निवेशक सम्मेलन में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और राज्य के उद्योग मंत्री टी. आर. बी राजा की उपस्थिति में इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों से 49,845 रोजगार सृजित होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा 1,230 करोड़ रुपये के कुल निवेश वाली चार प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इनका लक्ष्य 3,100 नए रोजगार सृजित करना है।
इस बीच, वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख कंपनी विनफास्ट ने थूथुकुडी के एसआईपीसीओटी औद्योगिक पार्क में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ‘असेंबली’ संयंत्र का सोमवार को आधिकारिक उद्घाटन किया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फाम सान चाऊ की उपस्थिति में संयंत्र का उद्घाटन किया।
भाषा निहारिका रमण
रमण