तुमकुरु (कर्नाटक), चार अगस्त (भाषा) कर्नाटक के तुमकुरु जिले में सोमवार को 20 मोर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, मृत पक्षियों में तीन नर और 17 मादा शामिल हैं।
तुमकुरु जिले के मधुगिरि तालुक के हनुमंतपुरा गांव में स्थानीय किसानों ने इन मृत मोरों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोरों की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। वन विभाग ने नमूने एकत्र कर फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) को विश्लेषण के लिए भेज दिए हैं।
वन विभाग ने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 26 जून को चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर हिल्स के हुग्यम रेंज में एक मादा बाघिन और उसके चार शावक मृत मिले थे। इस मामले में अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
भाषा मनीषा अविनाश
अविनाश