24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई अभिनेता सॉन्ग यंग-क्यू मृत पाए गए

Newsलोकप्रिय दक्षिण कोरियाई अभिनेता सॉन्ग यंग-क्यू मृत पाए गए

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) ‘बिग बेट’, ‘ह्वारंग’ और ‘हॉट स्टोव लीग’ जैसी लोकप्रिय कोरियन-ड्रामा में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर दक्षिण कोरिया के अभिनेता सॉन्ग यंग-क्यू एक वाहन के अंदर मृत पाए गए। कुछ दिनों पहले वह डीयूआई मामले में गिरफ्तार किए गए थे।

सॉन्ग (55) रविवार को ग्योंगगी प्रांत के योंगिन स्थित एक टाउनहाउस परिसर में कार में मृत पाए गए। योंगिन पूर्वी पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय समाचार वेबसाइट ‘कोरियाबू’ के अनुसार, उनकी मृत्यु के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

अभिनेता को 19 जून को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उनके रक्त में अल्कोहल की मात्रा 0.08 प्रतिशत थी। इस घटना के कारण सॉन्ग को कई अभिनय भूमिकाओं से हटा दिया गया, जैसे ईएनए के ‘द डिफेक्ट्स’, एसबीएस के ‘द विनिंग ट्राई’ और मंच नाटक ‘शेक्सपियर इन लव’।

‘द डिफेक्ट्स’ ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि विवाद के बाद उनका स्क्रीन समय सीमित कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने पहले ही शूटिंग कर ली थी।

सॉन्ग के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

दक्षिण कोरिया में, मशहूर हस्तियों से उच्च नैतिकता मानदंडों के पालन की अपेक्षा रहती है और विवादों के कारण अक्सर कड़ी जांच होती है तथा उनके करियर पर असर पड़ता है।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles