जम्मू, चार अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल का दौरा कर भूस्खलन की चपेट में आकर अपने बेटे के साथ मारे गए एक उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के परिजन से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी जिला पुलिस के प्रमुख की नाबालिग बेटी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए जम्मू से उधमपुर गए।
सिन्हा ने जीएमसी जम्मू और उमर ने उधमपुर के लिए रवाना होने से पहले शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) जम्मू के नौवें दीक्षांत समारोह में शिरकत की।
अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा ने जीएमसी जम्मू का दौरा किया और भूस्खलन की चपेट में आकर मारे गए एसडीएम राजिंदर सिंह राणा की घायल पत्नी तथा बेटी से मुलाकात की।
रियासी जिले में अपने पैतृक गांव पट्टियां के पास कार के भूस्खलन की चपेट में आ जाने के कारण एसडीएम राणा और उनके बेटे की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने दोनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन की ओर से उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को उन्हें बेहतर और हरसंभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भी शनिवार को अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने राणा की पत्नी और बेटी सहित परिवार के घायल सदस्यों से मुलाकात की।
इस बीच, मुख्यमंत्री ने उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आमोद अशोक नागपुरे के आवास पर जाकर उनकी चार वर्षीय बेटी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अब्दुल्ला उधमपुर आए और ‘एसएसपी उधमपुर को उनकी छोटी बेटी के दुखद तथा असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की। वह इस गहरे दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।’
भाषा यासिर नरेश
नरेश