31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

धातु, वाहन शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 419 अंक उछला, निफ्टी 157 अंक चढ़ा

Newsधातु, वाहन शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 419 अंक उछला, निफ्टी 157 अंक चढ़ा

मुंबई, चार अगस्त (भाषआ) वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच धातु, जिंस और वाहन शेयरों में तेजी के चलते सोमवार को बीएसई सेंसेक्स लगभग 419 अंक बढ़कर 81,000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 157 अंकों की तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 418.81 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 81,018.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 493.28 अंक चढ़कर 81,093.19 अंक तक पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 157.40 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,722.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 24,734.65 के उच्च स्तर को भी छुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

हालांकि, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट रही।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू शेयर बाजार में धातु और वाहन क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन के कारण तेजी आई। अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख के साथ वाहनों की मासिक बिक्री के अच्छे आंकड़ों और प्रमुख वाहन कंपनियों के उत्साहजनक तिमाही नतीजों ने इन क्षेत्रों में निवेशकों की रुचि को फिर जगाया।’

नायर ने कहा, ‘पहली तिमाही के नतीजों से संकेत मिलता है कि खपत-आधारित कंपनियों को बिक्री में तेजी से लाभ हो रहा है। अमेरिका में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार सृजन की धीमी गति से फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ी है। हालांकि, अमेरिका की तरफ से लगाए गए उच्च शुल्क के कारण अब भी सावधानी बरतने की गुंजाइश है।’

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि जापान का निक्की सूचकांक गिरावट में रहा।

यूरोप के बाजार दोपहर कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत गिरकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,366.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक गिरकर 80,599.91 अंक और एनएसई निफ्टी 203 अंक टूटकर 24,565.35 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles