24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

दिल्ली : होलंबी कलां में पिछले साल बरामद 10 बम सुरक्षित तरीके से नष्ट किए गए

Newsदिल्ली : होलंबी कलां में पिछले साल बरामद 10 बम सुरक्षित तरीके से नष्ट किए गए

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली के होलंबी कलां इलाके से पिछले साल बरामद किए गए 10 देसी बम सोमवार को बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) द्वारा सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 286 (विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी के संबंध में ये विस्फोटक बरामद किए गए थे।

विस्फोटकों की बरामदगी के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें होलंबी कलां में एक निर्धारित भूखंड में सुरक्षित रूप से जमीन में दबा दिया गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘संबंधित एजेंसियों को उनके सुरक्षित निपटान के लिए एक औपचारिक अनुरोध भेजा गया। इसके जवाब में, एनएसजी, बीडीएस बाहरी-उत्तरी दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल)-रोहिणी की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं।’’

उन्होंने बताया कि स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए बीडीएस और एनएसजी टीम ने स्थल का गहन निरीक्षण किया और निपटान प्रक्रिया को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी 10 बम को बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।’’

अधिकारी ने कहा कि किसी भी संभावित खतरे को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निपटान महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles