29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

टेस्ला ने सीईओ मस्क को लगभग 29 अरब डॉलर के लाखों शेयर दिए

Newsटेस्ला ने सीईओ मस्क को लगभग 29 अरब डॉलर के लाखों शेयर दिए

वाशिंगटन, चार अगस्त (एपी) अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क को लगभग 29 अरब अमेरिकी डॉलर के 9.6 करोड़ सशर्त शेयर दिए हैं।

अमेरिका में डेलावेयर की अदालत ने मस्क के भारी-भरकम वेतन पैकेज को रद्द करने के लिए कंपनी को आदेश दिया था। इसके ठीक छह महीने बाद उन्हें उक्त शेयर देने का फैसला किया गया।

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि मस्क को पहले टेस्ला को सशर्त शेयर के लिए प्रति शेयर 23.34 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा।

न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने अपने फैसले में कहा था कि मस्क का वेतन शेयरधारकों के साथ अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा था कि मस्क और टेस्ला बोर्ड यह साबित नहीं कर पाए कि यह पैकेज उचित है। मस्क के दोबारा अपील करने के बाद भी अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

एपी पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles