27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

वित्तीय समावेश मजबूत करने को प्रतिबद्ध, बैंकों ने 55.9 करोड़ जनधन खाते खोले: सरकार

Newsवित्तीय समावेश मजबूत करने को प्रतिबद्ध, बैंकों ने 55.9 करोड़ जनधन खाते खोले: सरकार

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार वित्तीय समावेश को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि बुनियादी बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच से औपचारिक वित्तीय प्रणाली में सार्थक भागीदारी बढ़े।

चौधरी ने कहा कि अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की शुरुआत बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, क्योंकि इससे रुपे डेबिट कार्ड और अंतर्निहित ओवरड्राफ्ट सुविधा जैसी अन्य सुविधाओं के साथ बुनियादी बचत बैंक जमा खाते खोलने की सुविधा मिली।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अब तक पीएमजेडीवाई के तहत 55.90 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं।

अभियान के तहत, देश भर के बैंक वित्तीय समावेश (एफआई) योजनाओं को मजबूत बनाने और लाभार्थियों के बैंक खातों में पुनः केवाईसी (केवाईसी) के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहे हैं।

एक जुलाई से शुरू हुआ यह तीन महीने का अभियान 30 सितंबर, 2025 को समाप्त होगा।

भाषा वैभव माधव

माधव

See also  खबर राजनाथ एससीओ आतंकवाद छह

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles