27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अमेरिका में भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में प्रवासियों की भूमिका की सराहना की

Newsअमेरिका में भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में प्रवासियों की भूमिका की सराहना की

न्यूयॉर्क, चार अगस्त (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ संवाद किया और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में प्रवासी समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

यहां भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर बताया कि क्वात्रा ने न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट और पेंसिल्वेनिया के भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की।

भारतीय मिशन ने कहा, ‘‘राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय प्रवासियों को गतिशील ‘जीवित सेतु’ के रूप में सराहना किए जाने की बात दोहराई और उन्होंने भारत तथा अमेरिका के बीच गहरे संबंधों को बढ़ावा देने में भारतीय प्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।’’

क्वात्रा ने कहा कि ‘हाल ही में अमेरिका में आठ नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों का खुलना’ भारतीय प्रवासियों की सेवा के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को साफ दर्शाता है।

भारत ने शुक्रवार को अमेरिका में आठ नए वाणिज्य दूतावास केंद्र खोले, जिससे प्रवासी भारतीयों के लिए वीजा, पासपोर्ट और अन्य सेवाएं मुहैया कराने में सुगमता होगी।

क्वात्रा ने बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्रॉइट, एडिसन, ऑरलैंडो, रैले और सैन जोस में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों (आईसीएसी) का डिजटल तरीके से उद्घाटन किया। लॉस एंजिल्स में जल्द ही एक अतिरिक्त आईसीएसी खोला जाएगा।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

See also  Hyderabad’s 24x7 City Vision Progresses Under CM Revanth Reddy; Collector Hari Chandana Brings Urban Expertise to the Table

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles