ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने रोमांच से भरपूर मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर न सिर्फ मैच जीता, बल्कि इतिहास भी रच दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर ली और विदेशी धरती पर पहली बार किसी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने में सफलता हासिल की।
मैच में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, आखिरी दिन के जादुई स्पैल ने मैच का रुख पलट दिया। मोहम्मद सिराज इस सीरीज में भारत की जीत के नायक रहे, जो सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
मियां भाई की तारीफ में पढ़े कसीदे
इस जीत के बाद कप्तान गिल ने मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद सिराज की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। गिल ने सिराज का बखूबी साथ देने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी सराहा है और बताया कि 2-2 से सीरीज ड्रॉ होना दोनों ही टीमों की ताकत को दर्शाता है और ये सीरीज का सही रिजल्ट है।
जिस तरह से खेल दिखाया वो शानदार
गिल ने कहा कि जिस तरह से दोनों टीमें खेलीं वो शानदार था। आखिरी दिन रिजल्ट क्या होगा ये जाने बिना मैदान पर आए। दोनों टीमें अपने श्रेष्ठ गेम दिखाना चाहती थीं। जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज होते हैं तो कप्तानी आसान हो जाती है। मुझे लगता है कि हमने आज जिस तरह से खेल दिखाया वो शानदार है।”
सिराज जैसा तेज गेंदबाज हर कप्तान का सपना
गिल ने कहा कि सिराज जैसा तेज गेंदबाज होना हर कप्तान का एक सपना होता है। हर गेंद, हर स्पैल में अपनी पूरी जान झोंक दी। 2-2 की स्कोरलाइन इस सीरीज का असली तस्वीर है। ये बताता है कि दोनों टीमें कितनी जुनूनी हैं और उन्होंने कितना शानदार खेल दिखाया।।
ओवैसी, हैदराबादी स्टाइल में सिराज को दी बधाई
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमेशा विजेता की तरह ही हो मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!” उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें सिराज विकेट लेने के बाद जश्न मनाते दिख रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद सिराज, हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें तेलंगाना सरकार ने पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति दे रखी है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए को लेकर हुई ये घोषणा