27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को मुंबई मेट्रो को 108 डिब्बे की आपूर्ति के लिए 1,600 करोड़ रुपये का मिला ठेका

Newsटीटागढ़ रेल सिस्टम्स को मुंबई मेट्रो को 108 डिब्बे की आपूर्ति के लिए 1,600 करोड़ रुपये का मिला ठेका

कोलकाता, चार अगस्त (भाषा) टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) को मुंबई मेट्रो के लिए 108 डिब्बे बनाने का 1,598.55 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

टीआरएसएल के उप प्रबंध निदेशक प्रीतीश चौधरी ने बताया कि टीआरएसएल को मुंबई मेट्रो की लाइन-6 के लिए डिब्बों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण, परीक्षण और उनकी आपूर्ति करने को ठेका मिला है।

चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ इस नए ठेका का मुनाफा नौ से 10 प्रतिशत के मौजूदा रुझान के अनुरूप बना हुआ है…।’’

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक डिब्बे की लागत औसतन 10-11 करोड़ रुपये है जो ग्राहकों की सुविधाओं और आवश्यकताओं पर निर्भर करती है।

यह ठेका एनसीसी लिमिटेड से मिला है, जो मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के लिए परियोजना का क्रियान्वयन कर रही है।

कंपनी ने कहा कि यह ठेका भारतीय शहरी परिवहन क्षेत्र में उसकी उपस्थिति को और मजबूत करेगा, जो रेल परिवहन समाधानों में उसकी व्यापक विकास रणनीति के अनुरूप है।

टीआरएसएल की पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में एक एकीकृत विनिर्माण सुविधा है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

See also  AGTF का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड शूटर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles