23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

हिमाचल: मंडी में वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत

Newsहिमाचल: मंडी में वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत

शिमला, चार अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देवरत, मंगल चंद और आशू के रूप में हुई है। उसने बताया कि यह हादसा रविवार देर रात हुआ, जब मगरुगला और मझवाल के बीच सैनी नाले के पास एक वाहन संकरी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो अन्य घायल हो गए। उसने बताया कि वाहन सवार लोग ‘सेब सीजन’ के लिए शंकरदेहरा गए थे और घर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रात को घटी, लेकिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

उसने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां लगातार हो रही बारिश के कारण फिसलन थी। उसने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर तीन अगस्त तक विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कुल 81 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, इस अवधि में सड़क हादसों में सबसे अधिक 14 लोगों की मौत मंडी जिले में हुई, जबकि शिमला में 12 और सोलन में 10 लोगों की जान गई।

See also  मुंबई और महाराष्ट्र के महत्व को कम करने के प्रयास जारी: उद्धव ठाकरे

भाषा

सुमित पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles