पोर्थकॉल (वेल्स), चार अगस्त (भाषा) भारत की दीक्षा डागर मौसम से प्रभावित अंतिम दौर में पांच ओवर 77 के खराब प्रदर्शन के साथ यहां एआईजी महिला ओपन में संयुक्त 46वें स्थान पर रहीं।
दीक्षा ने अंतिम दौर में तीन बर्डी की लेकिन वह आठ बोगी कर गईं जिससे उनका कुल स्कोर छह ओवर रहा।
जापान के मियु यामाशिता ने खिताब जीता जिसके लिए उन्हें 14 लाख 62 हजार 500 डॉलर की राशि मिली।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द