22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

नीति आयोग के इलेक्ट्रिक परिवहन सूचकांक में दिल्ली, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ सबसे आगे

Newsनीति आयोग के इलेक्ट्रिक परिवहन सूचकांक में दिल्ली, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ सबसे आगे

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) नीति आयोग के पहले भारत इलेक्ट्रिक परिवहन सूचकांक (आईईएमआई) में दिल्ली, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ अग्रणी रहे हैं।

यह सूचकांक ईवी को अपनाने, चार्जिंग अवसंरचना की तैयारी और ईवी तकनीक व नवोन्मेष के तीन विषयों पर प्रदर्शन का आकलन करता है।

आयोग ने ‘इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स 2024’ शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट में तीन मुख्य विषयों के तहत 16 संकेतकों के आधार पर सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का मूल्यांकन किया है।

आयोग के अनुसार दिल्ली, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ समग्र आईईएमआई स्कोर में अग्रणी स्थान पर रहे हैं।

परिवहन विद्युतीकरण में दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे आगे हैं, जबकि हरियाणा, कर्नाटक, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश चार्जिंग अवसंरचना की तैयारी में सबसे आगे हैं।

आयोग ने कहा कि ईवी अनुसंधान और नवाचार के लिहाज से दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और तेलंगाना अग्रणी हैं।

आयोग ने कहा कि भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में 2024 में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसमें निजी वाहनों, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और कारों को अपनाने की दर 5.3 प्रतिशत तक पहुंच गई। इस दौरान 12 लाख से अधिक ईवी पंजीकृत हुए।

भारत में दिसंबर 2024 तक 25,000 से अधिक सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन थे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles