नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लंदन के ओवल में हुए टेस्ट मैच के नतीजे को लेकर पहले ‘‘संदेह जताने’’ के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम से खेद जताया और इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला बराबर करने की लिए उसकी सराहना की।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सोमवार को लंदन में श्रृंखला के पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को छह रन से हरा दिया।
क्रिकेट प्रेमी थरूर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे पास शब्द नहीं हैं… क्या शानदार जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला जीतने वाली टीम इंडिया के लिए बेहद खुश हूं। उसके द्वारा दिखाई गई दृढ़ता, दृढ़ संकल्प और जुनून अविश्वसनीय था। यह टीम ख़ास है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अफ़सोस है कि मैंने कल नतीजे को लेकर थोड़ा संदेह व्यक्त किया था। लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी भी विश्वास नहीं छोड़ा। शाबाश, हमारे रणबांकुरो।’’
लोकसभा सदस्य ने रविवार को एक पोस्ट में मैच के नतीजे का पूर्वानुमान लगाते हुए थोड़ा संदेह व्यक्त किया था, साथ ही अब संन्यास ले चुके विराट कोहली के धैर्य को भी याद किया था।
भाषा हक नेत्रपाल
नेत्रपाल