25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

भारत और फिलीपीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया

Newsभारत और फिलीपीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया

मनीला, चार अगस्त (एपी) भारत और फिलीपीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में पहली बार संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया है। इस सैन्य तैनाती ने चीन को नाराज कर दिया है।

फिलीपीन के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल रोमियो ब्राउनर ने सोमवार को कहा कि रविवार से शुरू हुआ दो दिवसीय संयुक्त नौसैनिक अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिलीपीन की सेनाएं भविष्य में भारत की सेना के साथ और अधिक संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग ले सकेंगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या चीनी सेना ने इसके जवाब में कोई कार्रवाई की, जनरल ब्राउनर ने बिना विस्तार से बताए कहा, ‘‘हमारे साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन फिर भी हम पर नजर रखी गई। हमें इसकी पहले से ही उम्मीद थी।’’

फिलीपीन की सेना ने बताया कि रविवार को संयुक्त नौसैनिक युद्ध अभ्यास में भाग लेने वाले दो फिलीपीन नौसेना फ्रिगेट में से एक के जरिये लगभग 25 समुद्री मील की दूरी पर एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक सहित चीनी नौसेना के दो जहाज देखे गए।

चीनी सेना की दक्षिणी थियेटर कमान ने कहा कि उसने रविवार और सोमवार को दक्षिण चीन सागर में नियमित गश्त की और कहा कि वह चीन के क्षेत्र और समुद्री अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्रीय विवादों को बिना किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के सीधे तौर पर संबंधित पक्षों द्वारा सुलझाया जाना चाहिए।

एपी रवि कांत रवि कांत सुरेश

सुरेश

See also  ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को नष्ट करने के लिए अमेरिकी बमबारी ही काफी नहीं : चीनी विशेषज्ञ

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles