कोलकाता, चार अगस्त (भाषा) अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को यहां राज्य सचिवालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है लेकिन दोनों पक्षों ने कथित तौर पर निवेश संबंधी विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत की।
अदाणी शाम करीब पांच बजे राज्य सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिले। उनकी बातचीत एक घंटे से अधिक समय तक चली।
इस वर्ष के अंत में होने वाले ‘बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन’ (बीजीबीएस) को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने इस मुलाकात के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
भाषा
शुभम प्रेम
प्रेम