24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पीआई42 का एक लाख से अधिक कारोबारियों को जोड़ने का लक्ष्य

Newsपीआई42 का एक लाख से अधिक कारोबारियों को जोड़ने का लक्ष्य

जयपुर, चार अगस्त (भाषाा) क्रिप्टो-आईएनआर परपेचुअल फ्यूचर्स एक्सचेंज— पीआई42 ने सोमवार को कहा कि वह राजस्थान में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है और उसका अगले दो साल में जयपुर और आसपास के इलाकों से एक लाख से अधिक व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य है।

कंपनी ने अपने मंच पर ‘ऑप्शन ट्रेडिंग’ शुरू की है।

पीआई42 के सह-संस्थापक और सीईओ अविनाश शेखर ने यहां कहा, ‘‘राजस्थान हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। हमने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान निवेशकों के पंजीकरण में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।’’

उन्होंने कहा कि ज्यादातर उपयोगकर्ता 18-25 आयु वर्ग (52 प्रतिशत) के हैं, उसके बाद 26-35 आयु वर्ग (26 प्रतिशत) के हैं, जिनमें मुख्य रूप से छात्र, वेतनभोगी व्यक्ति और छोटे व्यवसाय करने वाले हैं।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि पीआई42 वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) के साथ पंजीकृत है और इसका लक्ष्य क्रिप्टो ‘वायदा’ एवं ‘विकल्प’ के लिए पूरी तरह से अनुपालन वाला वैश्विक मंच बनना है।

भाषा पृथ्वी खारी रमण

रमण

See also  Sonya V. Kapoor & Amrita Mendonza Power Shraddha Kapoor’s Latest Campaign

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles