24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

भाजपा एमएलसी के ‘मैं शिवसेना का पिता हूं’ टिप्पणी पर विवाद, पार्टी ने माफी की मांग की

Newsभाजपा एमएलसी के 'मैं शिवसेना का पिता हूं' टिप्पणी पर विवाद, पार्टी ने माफी की मांग की

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) परिणय फुके ने सोमवार को खुद को भंडारा जिले में शिवसेना का ‘‘पिता’’ बताकर विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद उनसे माफी मांगने की मांग की जाने लगी।

एक सभा को संबोधित करते हुए की गई यह टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी शिवसेना को भी पसंद नहीं आई। इस शिवसेना का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करते हैं।

भंडारा में शिवसेना के लोकसभा प्रभारी संजय कुंभलकर ने मांग की कि फुके या तो 12 घंटे के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या फिर “शिवसेना शैली” की प्रतिक्रिया का सामना करें।

कुंभलकर ने कहा, ‘बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के पिता हैं। किसी और को उनका स्थान लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए।’

भाजपा नेता फुके ने कहा, ‘मुझे एक ज़रूरी बात का एहसास हुआ। जब कोई बेटा परीक्षा में अच्छे अंक लाता है, तो या तो उसकी या उसकी मां की तारीफ होती है। लेकिन अगर कुछ गड़बड़ हो जाए, तो सारा दोष पिता पर आ जाता है। अब मुझे पता है कि मैं भंडारा में शिवसेना का पिता हूं। इसीलिए मुझे दोषी ठहराया जा रहा है।’

भाषा नोमान संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles