23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

टाटा कैपिटल ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए अद्यतन दस्तावेज

Newsटाटा कैपिटल ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए अद्यतन दस्तावेज

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल ने 47.58 करोड़ का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष अद्यतन दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सोमवार को दाखिल दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 21 करोड़ नए शेयर और 26.58 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

बिक्री पेशकश के तहत टाटा संस के 23 करोड़ शेयर और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के 3.58 करोड़ शेयर की बिक्री शामिल है।

कंपनी ने इससे पहले अप्रैल में गोपनीय मार्ग के जरिये आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे और जुलाई में उसे सेबी की मंजूरी भी मिल गई थी। इसके बाद कंपनियों को आरएचपी दाखिल करने से पहले एक अद्यतन डीआरएचपी दाखिल करना होता है।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आईपीओ का आकार दो अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन करीब 11 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।

अगर यह आईपीओ सफल रहा, तो यह देश के वित्तीय क्षेत्र में सबसे बड़ी आरंभिक शेयर बिक्री होगी। नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के सूचीबद्ध होने के बाद यह हाल के वर्ष में टाटा समूह का दूसरा आईपीओ होगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  भारत में हाशिये पर पड़े समुदायों के लोग कुछ सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर आसीन: सीजेआई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles