28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं : बसपा प्रमुख मायावती

Newsभाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं : बसपा प्रमुख मायावती

लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ किसी भी गठबंधन या समझौते से इनकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसी खबरों से सतर्क रहने की हिदायत दी।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ‘‘जैसा कि सर्वविदित है कि बसपा न तो भाजपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ है, ना ही कांग्रेस के ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन या अन्य किसी मोर्चे के साथ है, बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी गठबंधनों से अलग अपनी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के आंबेडकरवादी सिद्धांत व नीति पर चलने वाली पार्टी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद खासकर दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी तथा इन वर्गों के प्रति जातिवादी मानसिकता रखने वाले कुछ मीडिया बसपा की छवि को बीच-बीच में धूमिल करने व राजनीतिक नुकसान पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, जिसको लेकर पार्टी को लगातार अपने लोगों को इनसे सतर्क करते रहने की जरूरत पड़ती रहती है।’’

बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘पार्टी के लोगों से यह विशेष आग्रह है कि वे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मीडिया के इस प्रकार के घिनौने हथकंडों से हमेशा सावधान रहें और किसी के भी बहकावे में नहीं आयें, क्योंकि जातिवादी तत्व अपने आंबेडकरवादी कारवां को कमजोर करने के घिनौने षड्यंत्र में हमेशा किसी न किसी रूप में लगे रहते हैं।’’

भाषा सलीम सिम्मी सुरभि

सुरभि

See also  अपात्र मतदाताओं को बाहर करने के लिए विशेष पुनरीक्षण जरूरी: निर्वाचन आयोग के अधिकारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles