शिलांग, पांच अगस्त (भाषा) मेघालय सरकार ने शिलांग के पास उमियम झील से निचले असम में सिलचर तक 22,864 करोड़ की लागत वाले हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि री-भोई जिले से होकर गुजरने वाले इस ग्रीनफील्ड चार-लेन वाले राजमार्ग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा किया जाएगा।
री-भोई के उपायुक्त अभिलाष बरनवाल ने एक अधिसूचना में ग्रामीणों को कहा कि वे उनके कार्यालय की पूर्व अनुमति के बिना प्रस्तावित गलियारे के निर्दिष्ट क्षेत्र में कोई भी नया निर्माण या विकास कार्य न करें।
इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस अधिसूचना के जारी होने के बाद प्रस्तावित मार्गरेखा के भीतर निर्मित कोई भी अनधिकृत संरचना, चाहे वह अस्थायी हो या स्थायी, भूमि अधिग्रहण या परियोजना कार्यान्वयन के समय किसी भी मुआवजे के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी।
भूमि अधिग्रहण के लिए सत्रह गांवों की पहचान की गई है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें पिल्लुन, उमेइत, उमरोई लाबांसारो, नोंगरा, नोंगलाखिया, वाहमिनतैत और लुमसोफोह शामिल हैं।
यह गलियारा 166.80 किलोमीटर लंबा है जो शिलांग के पास मावलिंगखुंग से शुरू होकर सिलचर के पास पंचग्राम पर समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग का 144.80 किलोमीटर हिस्सा मेघालय में और 22 किलोमीटर हिस्सा असम में है।
इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में संपर्क और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
भाषा
सुमित वैभव
वैभव