29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

पश्चिम बंगाल में जीएसटी संग्रह जुलाई में 12 प्रतिशत बढ़ा: ममता बनर्जी

Newsपश्चिम बंगाल में जीएसटी संग्रह जुलाई में 12 प्रतिशत बढ़ा: ममता बनर्जी

(फाइल फोटो के साथ)

कोलकाता, पांच अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि राज्य में जुलाई में लिए सकल जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि राज्य ने पिछले महीने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 5,895 करोड़ रहा जो जुलाई 2024 के 5,257 करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल ने जुलाई 2025 के लिए सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी अस्थायी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में 5,895 करोड़ रुपये एकत्रित किए गए जबकि पिछले साल इसी महीने 5,257 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘ जुलाई महीने तक हमारे राज्य के जीएसटी राजस्व में संचयी वृद्धि दर 7.71 प्रतिशत रही। यह पश्चिम बंगाल में व्यापार और उपभोग में लगातार सुधार को दर्शाता है जो बेहतर आर्थिक स्वास्थ्य का संकेत है।’’

पश्चिम बंगाल में आर्थिक गिरावट के विपक्षी दलों के आरोपों के बाद ममता सरकार लगातार राज्य में हो रहे आर्थिक सुधारों की जानकारी दे रही है।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के सदस्य मेघनाद देसाई का निधन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles