भुवनेश्वर, पांच अगस्त (भाषा) ओडिशा में लोगों के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए 11 नयी दीवानी अदालतें स्थापित की जाएंगी। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
इस संबंध में राज्य विधि विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी की।
पुरी, नयागढ़ और केंद्रपाड़ा जिलों में एक-एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (सतर्कता) न्यायालय स्थापित किए जाएंगे।
इसके अलावा, पुरी जिले के पिपिली, नयागढ़ के रानपुर, खुर्दा के बानपुर, भद्रक के बासुदेवपुर, अंगुल के तालचेर, सुंदरगढ़ के राजगंगपुर, कटक के बांकी और कंधमाल जिले के जी उदयगिरि में भी अतिरिक्त जिला न्यायाधीश न्यायालय स्थापित किए जाएंगे।
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि