24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला

Newsपश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला

कूच बिहार (पश्चिम बंगाल), पांच अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कूचबिहार जिले में प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया।

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को ‘‘सुनियोजित नाटक’’ करार दिया।

कूचबिहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन का नेतृत्व करने उत्तर बंगाल जिले में गए अधिकारी को नारेबाजी का सामना करना पड़ा।

उन्हें खगराबाड़ी इलाके के पास काले झंडे दिखाए गए।

भाजपा नेताओं के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के झंडे और काले झंडे लिए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर खगराबाड़ी चौराहे पर जमा हो गई। उसी वक्त अधिकारी का काफिला इलाके से गुजर रहा था।

प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए और अधिकारी के वाहन पर जूते फेंके।

उनके काफिले की एक कार के शीशे टूट गए।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles