26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

उत्तरकाशी में बादल फटने से अचानक बाढ़ आई, कई मकान बहे

Newsउत्तरकाशी में बादल फटने से अचानक बाढ़ आई, कई मकान बहे

उत्तरकाशी, पांच अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए। स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गयी।

स्थानीय निवासी राजेश पंवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मलबे में 10. 12 लोग दबे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 25 होटल और ‘होमस्टे’ बह जाने की आशंका है।

इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं। इलाके के वीडियो में पानी के तेज बहाव और लोगों को दहशत में चीखते-पुकारते देखा जा सकता है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

भाषा सं दीप्ति

सिम्मी नरेश

नरेश

See also  सैमसंग ने भारत में लैपटॉप का विनिर्माण शुरू किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles