शिलांग, पांच अगस्त (भाषा) मेघालय के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सात और आठ अगस्त को दक्षिण पश्चिमी खासी पर्वतीय एवं पूर्वी खासी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से सतर्क रहने और इस दौरान नदियों एवं अन्य जलाशयों के पास नहीं जाने की अपील की है।
उसने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों, विशेषकर नदियों के निकट, खड़ी ढलानों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए तथा सुरक्षा सलाह का पालन करना चाहिए।
जिला प्रशासन को भी खराब मौसम से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
भाषा राजकुमार सुरेश
सुरेश