कामारपुकुर (पश्चिम बंगाल), पांच अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को हुगली जिले के बाढ़ प्रभावित कामारपुकुर का दौरा किया।
बनर्जी ने सामुदायिक रसोईघर का दौरा किया और बाढ़ राहत शिविर में शरण लिए हुए लोगों को भोजन परोसा।
बारिश और उफनती नदियों के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। दक्षिणी हिस्से के अंतर्गत पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली और हावड़ा आते हैं।
बनर्जी ने सोमवार को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा अपने जलाशयों से 2023 की तुलना में इस साल 30 गुना तक अधिक पानी छोड़ दिया है, जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश