22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ओडिशा: दूरदराज के इलाकों में बिजली की खराबी का पता ड्रोन से लगाया जाएगा

Newsओडिशा: दूरदराज के इलाकों में बिजली की खराबी का पता ड्रोन से लगाया जाएगा

ब्रह्मपुर (ओडिशा), पांच अगस्त (भाषा) ‘टीपी सदर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड’ (टीपीएसओडीएल) ने अपनी ड्रोन-आधारित सर्वेक्षण और निरीक्षण सेवाओं का विस्तार रायगड़ा और जेपोर सर्किल तक किया है, जिसका उद्देश्य बिजली वितरण विश्वसनीयता और ग्राहक सेवा को बढ़ाना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जेपोर और रायगड़ा सर्किल का कुल क्षेत्रफल 31,195 वर्ग किमी है, जो कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, रायगड़ा और गजपति जिलों को कवर करता है।

अधिकारी ने कहा, ‘यह कदम स्मार्ट प्रौद्योगिकियों को परिचालन में एकीकृत करने की एक व्यापक रणनीति है, विशेष रूप से दक्षिणी ओडिशा के भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण और दूरदराज के क्षेत्रों में। प्रशिक्षित कर्मचारियों की देखरेख में प्रबंधित ड्रोन संचालन 30 से 80 मीटर की ऊंचाई पर किए जा रहे हैं, जिसकी परिचालन सीमा ऊंचाई के आधार पर दो किमी तक है।’

उन्होंने कहा, ‘ड्रोन के उपयोग का उद्देश्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की विस्तृत तस्वीरें लेना और वितरण नेटवर्क का विस्तृत मानचित्रण करना है, जिससे सटीक दस्तावेजीकरण और कुशल योजना बनाने में मदद मिलेगी।’

इस पहल के माध्यम से टीपीएसओडीएल का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाकों में 33 केवी और 11 केवी फीडर, ट्रांसफार्मर और खंभों सहित अपने बुनियादी ढांचे की निरंतर निगरानी करना है, जहां पारंपरिक निरीक्षण विधियों में अक्सर अधिक समय लग जाता है और यह (विधि) काफी कठिन भी होती है।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश

See also  बलिया के जिला अस्पताल में टार्च की रोशनी में रोगियों के उपचार का वीडियो सामने आया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles