31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

अमित शाह ने उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री से बात की, सात बचाव टीम रवाना

Newsअमित शाह ने उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री से बात की, सात बचाव टीम रवाना

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर धराली में अचानक आई बाढ़ के बारे में जानकारी ली और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सात बचाव टीम भेजने का आदेश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा कई मकान और होटल तबाह हो गए।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘धराली (उत्तरकाशी) में अचानक आई बाढ़ के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और घटना की जानकारी ली। पास में ही तैनात आईटीबीपी की तीन टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है, साथ ही एनडीआरएफ की चार टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी।’’

अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के मातली में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 12वीं बटालियन से 16 सदस्यीय टीम धराली पहुंच गयी है, जबकि इसी बल की एक अन्य टीम को भी बादल फटने वाली जगह पर पहुंचने को कहा गया है।

धराली गंगोत्री के रास्ते में मुख्य पड़ाव है और यहां कई होटल, रेस्तरां और होमस्टे हैं।

भाषा आशीष माधव

माधव

See also  Building Tomorrow’s Insurance Today: HDFC ERGO’s TechPreneur Season 2 Grand Finale Showcases 'Deep Connect' Breakthroughs

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles