रांची, पांच अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे और शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने सड़क मार्ग से रामगढ़ जिले में नेमरा के लिए रवाना हो गए।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक सोरेन का सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में किडनी संबंधी बीमारी के इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली से रांची पहुंचे, जिसके बाद वे शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव नेमरा रवाना हो गए।’’
तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों कांग्रेस नेताओं को पड़ोसी रामगढ़ जिले के नेमरा हेलीकॉप्टर से पहुंचना था। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण वे सड़क मार्ग से शिबू सोरेन के पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए।
इस बीच, नेमरा में गमगीन माहौल है क्योंकि दूर-दूर से लोग पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं। शिबू सोरेन को लोग प्यार से ‘दिशोम गुरु’ भी कहते हैं।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश