नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) आर्थिक नीति शोध संस्थान एनसीएईआर के व्यावसायिक अपेक्षा सर्वेक्षण के अनुसार कारोबारी भरोसा सूचकांक (बीसीआई) अप्रैल-जून में तेजी से बढ़कर 149.4 हो गया, जो पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 139.3 था।
नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने मंगलवार को बयान में कहा कि बीसीआई चार चीजों…. अगले छह महीने में समग्र आर्थिक स्थिति में सुधार, अगले छह महीने में कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, वर्तमान निवेश माहौल और क्या वर्तमान क्षमता उपयोग महत्तम स्तर के करीब या उससे ऊपर है.. पर आधारित है।
बयान में कहा गया कि पहली तिमाही में चारों घटकों में सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक रही और प्रत्येक क्षेत्र ने पिछली तिमाही की तुलना में सुधार का रुख प्रदर्शित किया।
अधिकतर उत्तरदाताओं ने अगले छह महीनों में उत्पादन (78.7 प्रतिशत) और घरेलू बिक्री (79.1 प्रतिशत) में वृद्धि की उम्मीद जताई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में अंतिम उत्पादों के निर्यात के बारे में धारणा में भी (66.5 प्रतिशत) सुधार हुआ ।
सर्वेक्षण का नेतृत्व करने वाली एनसीएईआर की प्रोफेसर बोर्नाली भंडारी ने कहा, ‘‘ लागत में कमी के साथ कंपनियां अगले छह महीने को लेकर अधिक आशान्वित हैं।’’
बयान में कहा गया कि यह तिमाही सर्वेक्षण जून में किया गया था। इसमें छह शहरों की 479 कंपनियों को शामिल किया गया।
भाषा निहारिका अजय
अजय