काकीनाडा, पांच अगस्त (भाषा) हॉकी मध्यप्रदेश, हॉकी हरियाणा, हॉकी झारखंड और ओडिशा हॉकी संघ ने यहां जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मंगलवार को अपने अपने पूल मैच जीते ।
पहले डिविजन ए मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी चंडीगढ को 5 . 0 से हराया । कृष्णा शर्मा ने दो जबकि काजल, आयुषी पटेल और अन्नु ने एक एक गोल किया ।
अगले मैच में हॉकी हरियाणा ने हॉकी बंगाल को 7 . 1 से मात दी ।
हॉकी झारखंड ने हॉकी कर्नाटक को 2 . 0 से मात दी । ओडिशा हॉकी संघ ने हॉकी आंध्र प्रदेश को 3 . 1 से हराया ।
डिविजन बी में उत्तराखंड ने पुडुच्चेरी को 11 . 0 से मात दी जबकि तमिलनाडु और दिल्ली ने 3 . 3 से ड्रॉ खेला ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर