नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टोरेंट पावर का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत से अधिक घटकर 741.58 करोड़ रुपये रहा। इसके पीछे मुख्य कारण बिजली की मांग में कमी से उसका राजस्व घटना है।
कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 996.34 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 8,011.04 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,110.02 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसका कारोबार मजबूत बना हुआ है लेकिन मानसून के जल्द आने से बिजली की कम मांग और गैस की ऊंची कीमतों के कारण तिमाही में उसका प्रदर्शन विशेष रूप से प्रभावित हुआ।
टोरेंट पावर ने कहा कि इन पहलुओं को समायोजित करने के बाद कुल व्यापक आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही के बराबर ही रही।
लगभग 45,000 करोड़ रुपये के टोरेंट समूह की 29,165 करोड़ रुपये की एकीकृत बिजली कंपनी टोरेंट पावर देश के बिजली क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसकी मौजूदगी बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण में है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण