नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष (2025-26) की जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 315 करोड़ रुपये रहा है।
बर्जर पेंट्स इंडिया ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि में 354 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व बढ़कर 3,200.76 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,091.01 करोड़ रुपये था।
जून तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 4.11 प्रतिशत बढ़कर 2,780.81 करोड़ रुपये रहा। कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, 3,229.22 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 3.25 प्रतिशत अधिक है।
नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यवालक अधिकारी (सीईओ) अभिजीत रॉय ने कहा कि इस तिमाही में मानसून की जल्दी शुरुआत ने खेल बिगाड़ दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सूचीबद्ध उद्योग के दिग्गजों की तुलना में मूल्य प्रदान करने में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहे और अपनी बाजार हिस्सेदारी में लगातार सुधार करते रहे।’’
इसके अलावा, जून तिमाही के नतीजों में 36.81 करोड़ रुपये का असाधारण नुकसान भी शामिल है, जो कोलकाता के बारासात स्थित एक क्षेत्रीय वितरण केंद्र और गोदाम में आग लगने की घटना से हुआ।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय