28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मुंबई हवाई अड्डे पर 6.4 करोड़ रुपये की स्वर्ण भस्म और मादक पदार्थ जब्त दो गिरफ्तार

Newsमुंबई हवाई अड्डे पर 6.4 करोड़ रुपये की स्वर्ण भस्म और मादक पदार्थ जब्त दो गिरफ्तार

मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलग-अलग मामलों में सीमा शुल्क विभाग ने 6.41 करोड़ रुपये मूल्य की स्वर्ण भस्म और गांजा बरामद करते हुए हवाई अड्डे के एक कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई सीमा शुल्क विभाग के हवाई अड्डा आयुक्तालय ने रविवार को संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को रोका। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि उनमें से एक पारगमन यात्री था, जिसने मोम में छिपाई गई 1,510 ग्राम स्वर्ण भस्म कथित तौर पर हवाई अड्डे के कर्मचारी को सौंप दी। इसकी कीमत 1.39 करोड़ आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के कर्मचारी ने स्वीकार किया कि उसने एक यात्री से 24 कैरेट की स्वर्ण भस्म के चार पैकेट लिए थे।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य जब्ती में सोमवार को बैंकॉक से आये एक यात्री को पांच करोड़ रुपये मूल्य के हाइड्रोपोनिक पद्धति से उगाये गये गांजा के साथ पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को प्लास्टिक के पैकेट में छिपाकर यात्री के ट्रॉली बैग में रखी गई थी।

अधिकारी ने बताया कि यात्री को स्वापक दवाएं और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा

सुमित पवनेश

पवनेश

See also  शिवसेना नेता पर गोलीबारी के मामले में अदालत ने भाजपा नेता गणपत गायकवाड़ की जमानत अर्जी खारिज की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles