नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने के कारण कई लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और सरकार से आग्रह किया कि राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जाए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा कई मकान और होटल तबाह हो गए।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तराखण्ड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से जो तबाही मची है वह बेहद हृदयविदारक है। कई व्यक्तियों की जान गई है और बहुत लोग लापता हैं। घर के घर उजड़ गए हैं। इस भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो लोग लापता हैं उनके सकुशल होने की मैं प्रार्थना करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव के कार्य में तेजी लाएं और जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए एनडीआरएफ की और टीमें लगाई जाएं।’’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।’’
भाषा हक
हक सुरेश
सुरेश