अहमदाबाद, पांच अगस्त (भाषा) अहमदाबाद में एक सामान्य टाइपिंग की गलती के कारण एक ऑटो रिक्शा चालक मुश्किल में फंस गया है। पुलिस ने हमले और चोरी के आरोपों का सामना रहे उसके बेटे के बजाय उसके (रिक्शा चालक के) नाम पर तड़ीपार नोटिस भेज दिया।
पिछले तीन महीन से बापूनगर क्षेत्र के निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद अली राजपूत को पुलिस की ओर से तड़ीपार नोटिस मिल रहे हैं। इस बार मिले नोटिस में साफ कहा है गया है कि यदि वह खुद के बचाव के लिए पुलिस अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुआ तो उसके खिलाफ एकपक्षीय तडीपार नोटिस जारी कर दिया जाएगा और उसे शहर छोड़ना होगा।
हालांकि, सहायक पुलिस आयुक्त हीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि नामों में टाइपिंग संबंधी त्रुटि के कारण यह गड़बड़ी हुई।
नोटिस में उनके बेटे के खिलाफ चोरी और हमले के दो आपराधिक मामलों का हवाला दिया गया, जबकि नोटिस राजपूत के नाम जारी किया गया।
राजपूत ने कहा, ‘‘चूंकि हमारे नाम लगभग एक जैसे हैं, इसलिए यह संभव है कि मेरे बेटे फैजल को नोटिस भेजने के बजाय पुलिस ने गलती से मेरा नाम लिख दिया हो। चूंकि नोटिस में मेरा नाम लिखा है, इसलिए मैंने वकील से सलाह ली और पुलिस को बताना पड़ा कि मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।’’
राजपूत के 18 वर्षीय बेटे मोहम्मद फैजल राजपूत का आपराधिक रिकॉर्ड है। पिछले साल उस पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, जिस समय वह नाबालिग था और हाल में चोरी के एक मामले में भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
राजपूत के अनुसार नोटिस मिलने तक उन्हें अपने बेटे के कानूनी पचड़ों के बारे में जानकारी नहीं थी।
पिछले माह 30 तारीख को जारी नवीनतम नोटिस में राजपूत को अपना बचाव करने के लिए चार अगस्त को सहायक पुलिस आयुक्त के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया।
इसमें चेतावनी दी गई कि यदि वह उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें तड़ीपार करने का एकपक्षीय आदेश जारी किया जाएगा।
बापूनगर थाने के निरीक्षक एस जी खंभला ने बताया कि वह मामले की जांच करेंगे।
खंभला ने कहा, ‘‘हो सकता है कि पुलिस ने बेटे की अनुपस्थिति में पिता को नोटिस दिया हो। मैं मामले की जांच करूंगा।’’
भाषा
खारी पवनेश
पवनेश