26.9 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

गढ़वाल राइफल्स को शहीद कैप्टन के पदक सौंपे गए, संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएंगे

Newsगढ़वाल राइफल्स को शहीद कैप्टन के पदक सौंपे गए, संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएंगे

पोर्ट ब्लेयर, पांच अगस्त (भाषा) सेना के शहीद कैप्टन चंद्र नारायण सिंह के परिवार ने उन्हें दिए गए सभी सेवा पदक मंगलवार को गढ़वाल राइफल्स को सौंप दिए।

रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महावीर चक्र से सम्मानित कैप्टन सिंह के पदक अंडमान एवं निकोबार कमान (सीआईएनसीएएन) के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा को धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में सौंपे गए।

लेफ्टिनेंट जनरल राणा गढ़वाल राइफल्स और गढ़वाल स्काउट्स के भी कर्नल हैं।

बयान के अनुसार, शहीद कैप्टन सिंह के पदक उत्तराखंड के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएंगे।

इसमें कहा गया है कि शहीद कैप्टन के भाई सुखदेव सिंह ने उनकी 60वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गढ़वाल राइफल्स को उनके पदक सौंपे।

गढ़वाल राइफल्स की द्वितीय बटालियन के कैप्टन चंद्र नारायण सिंह ने पांच अगस्त 1965 को भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दे दिया था।

कैप्टन सिंह के असाधारण साहस, नेतृत्व और कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

भाषा पारुल संतोष

संतोष

See also  सनराइजर्स हैदराबाद के तीन विकेट पर 278 रन बनाए

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles