रोहतक, पांच अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को उन किसानों के लिए प्रति एकड़ 50,000 रुपये का मुआवजा देने की मांग की, जिनकी फसलें बारिश में बर्बाद हो गई हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने दावा किया कि कई जिलों में खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भिवानी, रोहतक, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला सहित हरियाणा के कई जिलों में हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है। ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि सरकार बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पाई।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इस बार फसल बर्बाद हो गई है। आगामी फसलों का भी कोई भरोसा नहीं है। इसलिए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार जल्द गिरदावरी करवाए और 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे।’’
भाषा खारी संतोष
संतोष