23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

सीतापुर में राज्य मंत्री से बिजली विभाग के जेई ने अभद्रता की, ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर निलंबित

Newsसीतापुर में राज्य मंत्री से बिजली विभाग के जेई ने अभद्रता की, ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर निलंबित

सीतापुर/लखनऊ (उप्र), पांच अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार के कारागर राज्य मंत्री सुरेश राही से उनके गृह जिले सीता में हरगांव क्षेत्र के बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) ने अभद्रता की।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए राही और विभाग के शीर्ष अधिकारियों से बात की। शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को जेई को निलंबित कर दिया गया है।

हरगांव क्षेत्र के कोरिया उदनापुर गांव में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं थी जब मंत्री राही ने स्थानीय जेई रमेश मिश्रा से खराब ट्रांसफार्मर बदलने के बारे में पूछा, तो जेई ने फोन पर ही मंत्री से अभद्रता की और ट्रांसफार्मर लाने को कहा।

मंत्री राही इस व्यवहार से इतने आहत हुए कि वे स्वयं मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को अपनी गाड़ी में लादकर हुसैनगंज बिजलीघर ले गए जिसके बाद वहां जाकर उन्होंने स्वयं ट्रांसफार्मर को हटाया और खराब ट्रांसफार्मर को जमा किया।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता को फोन किया और कहा, ‘‘आपका कार्यबल अयोग्य कर्मचारियों से भरा पड़ा है, इस जेई से पूरा हरगांव परेशान है।’’

मंत्री ने जेई रमेश मिश्रा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर बेवजह छापेमारी करके उन्हें परेशान कर रहे हैं।

इस घटना का संज्ञान लेने के बाद ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राज्य सरकार में माननीय राज्यमंत्री सुरेश राही जी के साथ सीतापुर जिले के विद्युत विभाग के हरगांव के कनिष्ठ अभियंता द्वारा अविवेकपूर्ण व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उक्त जेई की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और अपने कार्य में शिथिलता भी अक्षम्य है।’’

See also  Rubicon Research Limited Completes Acquisition of Alkem's Pithampur Manufacturing Unit for Rs. 149 Crores

शर्मा ने कहा, “इसके लिए जेई रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मैंने माननीय मंत्री राही जी से स्वयं बात करने के बाद चेयरमैन यूपीपीसीएल और एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को हिदायत दी है कि इस घटना में ऊपर से लेकर नीचे तक के प्रबंधन की गलती दिखती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।”

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles