27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

एक हाथ पर राखी बंधवाई, दूसरे हाथ से किया पर्स खाली, ये कैसी बहनों की राखी

Newsएक हाथ पर राखी बंधवाई, दूसरे हाथ से किया पर्स खाली, ये कैसी बहनों की राखी

राजस्थान में एक ओर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं से राखी बंधवाकर भाईचारे और सुरक्षा का संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रक्षाबंधन से ठीक पहले यात्रियों को किराया बढ़ोतरी का तगड़ा झटका दे दिया। राजस्थान में रोडवेज और प्राइवेट बसों से यात्रा करने वाले आम यात्रियों को अब सफर और महंगा पड़ेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने साधारण से लेकर सुपर लग्जरी वातानुकूलित (AC) बसों तक के किराए में वृद्धि कर दी है। नई दरें 5 अगस्त की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं और ये केवल राजस्थान राज्य की सीमाओं के भीतर लागू होंगी।

किराए में कितनी हुई वृद्धि

नवीनतम संशोधन के अनुसार यात्रियों से प्रति किलोमीटर के हिसाब से अब 95 पैसे से लेकर 2.10 रुपये तक किराया वसूला जाएगा। किराए में वृद्धि निम्नानुसार की गई है:

  • साधारण बसें: 10 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी; नया किराया 95 पैसे प्रति किमी

  • सेमी-डीलक्स बसें: 12 पैसे की वृद्धि; नया किराया 1.10 रुपये प्रति किमी

  • डीलक्स (नॉन-एसी): 15 पैसे की वृद्धि; नया किराया 1.25 रुपये प्रति किमी

  • एसी बसें: 15 पैसे की वृद्धि; नया किराया 1.80 रुपये प्रति किमी

  • सुपर लग्जरी एसी बसें: 20 पैसे की बढ़ोतरी; नया किराया 2.10 रुपये प्रति किमी

RSRTC अध्यक्ष ने क्या कहा?

RSRTC की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह संशोधन राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप किया गया है। हालांकि, किराया बढ़ने के बावजूद यात्रियों से लिए जाने वाले अधिभार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये सभी दरें सिर्फ राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर लागू होंगी।

See also  Fermenta Signs Strategic MoU with NIFTEM-T to Strengthen India's Food Fortification Landscape

इस वृद्धि का असर रोज़ सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा, खासकर उन लोगों पर जो लंबी दूरी की यात्रा नियमित रूप से करते हैं। आम जनता ने इस फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ेंः- जैसलमेर को मराठा मानचित्र में दिखाना ऐतिहासिक त्रुटि: पूर्व राजपरिवार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles