नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक एमएंडबी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने बुधवार को बाजार में सपाट शुरुआत की और 385 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 385 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 7.74 प्रतिशत चढ़कर 415.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
बीएसई पर इसने 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 386 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 7.45 प्रतिशत बढ़कर 413.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन बीएसई पर 2,379.94 करोड़ रुपये रहा।
एम एंड बी इंजीनियरिंग के 650 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 36.2 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 366-385 रुपये प्रति शेयर था।
यह आईपीओ 275 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रवर्तकों द्वारा 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।
एम एंड बी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बड़े (एंकर) निवेशकों से पिछले सप्ताह करीब 292 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल विनिर्माण सुविधाओं के लिए उपकरण तथा मशीनरी खरीदने, ऋण के भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
भाषा निहारिका अजय
अजय