26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मकान की कच्ची दीवार गिरी, बच्चे की मौत

Newsमकान की कच्ची दीवार गिरी, बच्चे की मौत

अमेठी (उप्र), छह अगस्त (भाषा) अमेठी जिले में एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबाकर एक बच्चे की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अमेठी थाना क्षेत्र के ककवा गांव में युग कुमार वर्मा (तीन) और सुमित (नौ) मंगलवार रात घर में सो रहे थे। इसी बीच बारिश की वजह से जर्जर हुई मिट्टी की एक दीवार उन पर गिर गई। उसके मलबे में दबने से युग की मौत हो गयी जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि सुमित को उपचार के लिए गोसाईगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अमेठी थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना

See also  बरेली: हवाई अड्डे की एनओसी के बिना हरित पट्टी स्थानांतरण और लेआउट अनुमोदन की जांच के आदेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles