28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पश्चिम बंगाल: ई-रिक्शा चालक ने हावड़ा में कूड़े के ढेर से नवजात बच्ची को बचाया

Newsपश्चिम बंगाल: ई-रिक्शा चालक ने हावड़ा में कूड़े के ढेर से नवजात बच्ची को बचाया

कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) हावड़ा में एक ई-रिक्शा चालक ने कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्ची को बचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चालक चंदन मलिक जब बाली के पंचनंतला से गुजर रहा था तभी उसे निवेदिता सेतु के नीचे स्थित कूड़े के ढेर के पास कुछ असामान्य लगा। पास जाकर देखने पर उसने कूड़े के बीच एक नवजात बच्ची को पड़ा पाया।

बिना समय गंवाए मलिक ने कुछ अन्य राहगीरों की मदद से बच्ची को पास के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा लग रहा था कि बच्ची कम से कम तीन-चार घंटे से वहां पड़ी थी। उसके शरीर पर कीड़े जमा होने लगे थे। हमने उसे अस्पताल ले जाने का फैसला किया। जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए।’’

पुलिस ने कहा कि उसने जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने छोड़ा था।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

See also  TONI&GUY Elevates Hair Education in India with Bill Watson’s Delhi Masterclass

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles