31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

एसबीआई 5,583 ‘जूनियर एसोसिएट्स’ की भर्ती शुरू करेगा, छह अगस्त से कर सकेंगे आवेदन

Newsएसबीआई 5,583 'जूनियर एसोसिएट्स' की भर्ती शुरू करेगा, छह अगस्त से कर सकेंगे आवेदन

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) देशभर में 5,583 रिक्त पदों के लिए जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सेवा और सहायता) की भर्ती शुरू करेगा।

एसबीआई ने बुधवार को बयान में कहा कि आवेदन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण छह से 26 अगस्त, 2025 तक खुला रहेगा।

बयान में कहा गया कि वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए ये नई भर्तियां पिछले महीनों में बैंक द्वारा 505 ‘प्रोबेशनरी ऑफिसर्स’ और 13,455 ‘जूनियर एसोसिएट्स’ की भर्ती के बाद की गई है, जिसमें एसबीआई का लक्ष्य देश भर में अपनी प्रक्रिया और सेवा वितरण को और बेहतर बनाना है।

इस राष्ट्रव्यापी नियुक्ति प्रयास के तहत, एसबीआई की शाखाओं और कार्यालयों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उम्मीदवारों को एक गतिशील और विकास-संचालित संस्थान के साथ अपना करियर शुरू करने का मौका मिलेगा।

भर्ती अभियान पर टिप्पणी करते हुए, एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि नई प्रतिभा वाले लोगों को शामिल करना, कार्यात्मक और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रमों को लागू करके मानव संसाधन क्षमताओं को मजबूत करना बैंक के उद्देश्य का केंद्र है।

भाषा योगेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles